गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Manika Batra powers Indian women paddlers to Quarterfinal against Romania
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (16:58 IST)

मनिका के दोहरे प्रहार से महिला टीम रोमानिया को हराकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में

मनिका के दोहरे प्रहार से महिला टीम रोमानिया को हराकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में - Manika Batra powers Indian women paddlers to Quarterfinal against Romania
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत रोमानिया पर जीत के साथ की है।साउथ पेरिस एरिना में आज खेले गए रोमांचक राउंड ऑफ-16 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने महिला राउंड ऑफ 16 टेबल टेनिस मुकाबले के पहले मैच में एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत दिलाई।इसके बाद मनिका बत्रा ने रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की और भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
इस दौरान तीसरे गेम में श्रीजा अकुला को रोमानिया की एलिजाबेटा समारा के खिलाफ पांच गेम में हार का सामना करना पड़ा। यूरोपीय चैंपियन समारा की 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 की जीत ने रोमानिया को मुकाबले में बने रहने में मदद की। इसके बाद भारत की बढ़त को 2-1 रह गई।

चौथे गेम में रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स ने अर्चना कामथ के खिलाफ 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की। लगातार दूसरी जीत से रोमानियाई टीम ने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद मनिका बत्रा ने पांचवें गेम में रोमानिया की एडिना डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला मुकाबला अमेरिका या जर्मनी से होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हॉकी इंडिया की अपील खारिज, अमित रोहिदास के बिना ही खेलना पड़ेगा सेमीफाइनल