बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. West Bengal election : Mamata plays gotra card in nandigram
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (08:55 IST)

वोटिंग से पहले ममता बनर्जी ने खेला गोत्र कार्ड, भाजपा का पलटवार

West Bengal election
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले गोत्र कार्ड खेल दिया। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार किया। नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान होना है।
 
ममता ने मंगलवार को नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंदिर गई थी पुरोहित ने पूछा कि मेरा गोत्र क्या है? मुझे याद आया कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर में अपना गोत्र मां, माटी, मानुष बताया था लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि पर्सनल गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां-माटी-मानुष है।'
 
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि रोहिंग्या को वोट के लिए बसाने वाले, दुर्गा/काली पूजा रोकने वाले, हिंदुओ को अपमानित करने वाले, अब हार के ख़ौफ से गोत्र पर उतर गए। 'शांडिल्य गोत्र' सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित है, वोट के लिए नहीं।
 
एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा, 'ममता दीदी, अब तो पता करना होगा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है क्या?'
 
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा के सुभेंदु अधिकारी से है। सुभेंदु कुछ माह पहले तक ममता के खास लोगों में शुमार रहे हैं। वे 2016 में यहां से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे।
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : मराठवाड़ा में कोरोनावायरस के 4210 नए मामले, 88 की मौत