शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. CM Mamata banerjee stands on foot in Nandigram
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मार्च 2021 (07:27 IST)

नंदीग्राम में प्रचार खत्म होने से पहले फिर पैरों पर खड़ी हुईं ममता, गाया राष्‍ट्रगान

नंदीग्राम में प्रचार खत्म होने से पहले फिर पैरों पर खड़ी हुईं ममता, गाया राष्‍ट्रगान - CM Mamata banerjee stands on foot in Nandigram
नंदीग्राम। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का पैर 10 मार्च को चोटिल हो गया था और तब से वह व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं, लेकिन मंगलवार को नंदीग्राम में प्रचार थमने से पहले अपने पैरों पर खड़ी हुईं और राष्ट्रगान गाया।
 
चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले बनर्जी ने नंदीग्राम में अपनी अंतिम सभा में राष्ट्र गान गाया। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया। दूसरे चरण में प्रदेश में एक अप्रैल को मतदान होगा।
 
सभा के दौरान बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं।
 
वह असहज लग रही थी, लेकिन टीएमसी के दो नेता उन्हें पकड़े हुए थे जिनके सहारे वह मंच पर खड़ी रही और राष्ट्र गान गाने में अन्य का साथ देती रहीं। राष्ट्र गान पूरा होते ही वह पुन: व्हीलचेयर पर बैठ गईं और बाद में उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से नीचे ले आए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वोटिंग से पहले ममता बनर्जी ने खेला गोत्र कार्ड, भाजपा का पलटवार