शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Babul Supriyo slaps man in BJP office
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मार्च 2021 (07:28 IST)

बाबुल सुप्रियो ने भाजपा दफ्तर में जड़ा थप्पड़, मचा बवाल

West Bengal election
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में पार्टी दफ्तर में एक व्यक्ति को कथित रूप से थप्पड़ मारकर विवाद उत्पन्न कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो गए।
 
सोमवार को वायरल हुए इस वीडियो में गायक एवं भाजपा नेता कथित रूप से उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। यह व्यक्ति उनसे बार-बार कह रहा है कि टीवी कैमरों के सामने आने और बाइट्स (साक्षात्कार) देने के बजाय क्षेत्र में गंभीर प्रचार शुरू करें। हालांकि सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने उसे थप्पड़ नहीं मारा है बल्कि ऐसे करने का सिर्फ दिखावा किया।
 
कथित घटना रविवार को टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में रानीकुथी इलाके में स्थित भाजपा दफ्तर की है जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डोलजत्रा उत्सव में हिस्सा लेने गए थे।
 
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनकी पार्टी जानना चाहती है कि जिस व्यक्ति को सुप्रियो ने थप्पड़ मारा, वह ‘तृणमूल कांग्रेस का बाहरी व्यक्ति’ था या एक ‘विभीषण’ (भाजपा का ही सदस्य) था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में कोविड-19 का कहर, पीएम के बाद राष्‍ट्रपति और रक्षामंत्री भी कोरोना संक्रमित