शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. West Bengal election : dhara 144 imposed before voting in Nandigram
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मार्च 2021 (15:17 IST)

मतदान के पहले नंदीग्राम में धारा 144, हेलीकॉप्टर से EC की निगरानी

मतदान के पहले नंदीग्राम में धारा 144, हेलीकॉप्टर से EC की निगरानी - West Bengal election : dhara 144 imposed before voting in Nandigram
नंदीग्राम। चुनाव आयोग (EC) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस हाई प्रोफाइल सीट पर गुरुवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है।
 
उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।
 
अधिकारी ने बताया, 'नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें।'
 
उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।
 
अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 22 टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और इनमें से 75 प्रतिशत केंद्रों पर वेबकास्ट की सुविधा है।
 
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में प्रवेश करने देने से पहले वाहनों की अच्छे से तलाशी ली जाएगी। बाहर के किसी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति बाधा डालने की कोशिश करता पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे भाग लें जीतो खुशियां कॉन्टेस्ट में, वेबदुनिया पर मिलेंगे लाखों के इनाम...