गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. बंगाल में आज 6ठे चरण का मतदान, मोदी की मताधिकार का उपयोग करने की अपील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (10:52 IST)

बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत वोटिंग, पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

Narendra Modi | बंगाल में आज 6ठे चरण का मतदान, मोदी की मताधिकार का उपयोग करने की अपील
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 6ठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं। आज गुरुवार को 6ठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।
 
इस चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की 9-9 तथा पूर्ब बर्द्धमान की 8 सीटें शामिल हैं। 6ठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 
ये भी पढ़ें
Corona India Update : पहली बार 3.14 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, करीब 23 लाख हुए एक्टिव मरीज