शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. ममता सरकार ने विधानसभा चुनाव तक राज्य सुरक्षा सलाहकार को सेवा से रखा अलग
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (00:45 IST)

ममता सरकार ने विधानसभा चुनाव तक राज्य सुरक्षा सलाहकार को सेवा से रखा अलग

Mamta government | ममता सरकार ने विधानसभा चुनाव तक राज्य सुरक्षा सलाहकार को सेवा से रखा अलग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव शुरू होने से 3 दिन पहले राज्य सरकार ने राज्य सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कार पुरकायस्थ को आठ चरण के चुनाव के पूरा होने तक सेवा से अलग रखा है। सन् 1985 बैच के पश्चिम बंगाल संवर्ग के आईपीएस अधिकारी पुरकायस्थ जून, 2018 से इस पद पर हैं।

राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि राज्य सुरक्षा सलाहकार पुरकायस्थ चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी से दूर रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव में आएगा। ममता बनर्जी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तर्ज पर राज्य सुरक्षा सलाहकार का पद सृजित किया था।

 
विपक्षी दल आरोप लगाते आ रहे हैं कि जबतक पुरकायस्थ को राज्य सुरक्षा सलाहकार के पद से नहीं हटाया जाता है तबतक पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होगा। राज्य में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव 27 मार्च को प्रारंभ होगा। मतगणना दो मई को होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी NCT बिल पास, आम आदमी पार्टी ने कहा- केजरीवाल से डरकर बिल लाई केंद्र सरकार