शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Mamata should wear bermudas to show leg: Dilip Ghosh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (08:02 IST)

भाजपा नेता दिलीप घोष का विवादित बयान, ममता से कहा- चोट दिखाने के लिए बरमूडा पहनो

भाजपा नेता दिलीप घोष का विवादित बयान, ममता से कहा- चोट दिखाने के लिए बरमूडा पहनो - Mamata should wear bermudas to show leg: Dilip Ghosh
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने एक विवादित बयान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट दिखाने के लिए बरमूडा पहनने की सलाह दी। घोष के इस बयान पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पश्चिम बंगाल के पुुुुुरुलिया का बताया जा रहा है।
इसमें दिलीप घोष यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि लोग उनका चेहरा नहीं देखना चाहते इसलिए वे अपना टूटा पांव सबको दिखा रही हैं। यह किस तरह की साड़ी उन्होंने पहनी हैं। एक पांव खुला और एक ढंका। यदि आप पांव दिखाना चाहती हैं तो साड़ी क्यों, बरमूडा पहनो, साफ दिखाई देगा।

पूर्व में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे घोष के इस कथित बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी बनर्जी को लक्षित करते हुए की गई। चुनावी मौसम में सामने आए इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल तृणमूल कांग्रेस ने इसे हाथोंहाथ लिया है और भाजपा पर जमकर निशान साधा है।
 
तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 'बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष ने जनसभा में पूछा कि ममता दी साड़ी क्यों पहन रही हैं, उन्हें बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए जिससे अपना पैर अच्छे से दिखा सकें। इन लोगों को को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं।'
 
हालांकि बंगाल भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने घोष का बचाव करते हुए कहा कि इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री भाजपा और हमारे नेताओं के खिलाफ कई तीखी टिप्पणी करती हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान