• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. defamation case madhya pradesh court issues summons to tmc mp abhishek banerjee
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (00:13 IST)

मप्र की कोर्ट ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जारी किया समन, 1 मई को पेश होने के आदेश

मप्र की कोर्ट ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जारी किया समन, 1 मई को पेश होने के आदेश - defamation case madhya pradesh court issues summons to tmc mp abhishek banerjee
भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को मानहानि के मामले में समन जारी कर 1 मई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।
 
न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भोपाल की अदालत ने यह आदेश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा अभिषेक बनर्जी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दिया है। यह जानकारी आकाश विजयवर्गीय के वकील श्रेयराज सक्सेना ने दी। आकाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
सक्सेना ने कहा कि 25 नवंबर 2020 को कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की आमसभा के दौरान डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच से बंगाल प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी एवं उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय को गुंडा जैसे अशोभनीय शब्दों से संबोधित कर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था।
उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध आकाश विजयवर्गीय द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का परिवाद दायर कर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे।
सक्सेना ने कहा कि उक्त साक्ष्यों एवं मेरे तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने पाया गया कि तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने आकाश विजयवर्गीय की मानहानि की। न्यायालय ने अभिषेक बनर्जी को समन जारी करते हुए 1 मई 2021 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के आदेश पारित किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान आज, सभी की नजरें नंदीग्राम पर