गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. web series reminding days of 90s video
Written By

नब्बे के दशक की याद दिलाती वेबसीरिज़ (वीडियो)

web series
आपको भी उन दिनों की याद होगी जब जिंदगी आसान थी? जब पेप्सी का रंग नारंगी था और कीमत एक रुपए से भी कम। जब हाथ में बैट बॉल लिए बच्चे गलियों में खेलते नजर आते थे। रामायण और महाभारत के दौर में जब सड़कें सुनसान हो जाती थीं। ये बातें सिर्फ नब्बे के दशक में बिताए बचपन वाले लोग ही याद कर और समझ सकते हैं। 


 

भावनाओं को समझते हुए एक वेबसीरिय, जिसे 'वो दिन' कहा गया है, शुरू हुई है। इसमें नब्बे के दशक के बच्चे
का दिन कैसा बीतता था दिखाया गया है। पहला ही एपीसोड जिंदगी के साधारण होने का गवाह है। ऐसे दिन जब बडे लडकों के साथ खेलने का सपना छोटे बच्चों के आंखों में पलता था। जब सुपर मारियो गेम का मालिक बच्चा पहली बैटिंग पाता था। आइए याद करें वो दिन।  
 

video courtesy : youtube
ये भी पढ़ें
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी की कोर्ट में पेशी आज