मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AgustaWestland scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (09:52 IST)

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी की कोर्ट में पेशी आज

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी की कोर्ट में पेशी आज - AgustaWestland scam
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अगस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। 
 
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी ने त्यागी के अलावा उनके रिश्ते के भाई संजीव त्यागी एवं वकील गौतम खेतान को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के सिलसिले में त्यागी से कई दौर की पूछताछ की थी। सीबीआई ने त्यागी से दलालों से कथित रिश्तों, उनके इटली दौरों, हेलीकॉप्टर के लिए शर्तों में तब्दीली और संजीव त्यागी से रिश्तों को लेकर कई सवाल किए थे। 
 
पूछताछ में त्यागी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेक्कैनिका के वरिष्ठ अधिकारियों से तब मुलाकात की थी, जब सौदे की बातचीत जारी थी। उन्होंने बताया था कि वह 15 फरवरी 2005 को फिनमेक्कैनिका के सीओओ जॉर्जिया जापा से दिल्ली में मिले थे।
 
सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि त्यागी की सेवानिवृत्ति के दो साल पश्चात वर्ष 2009 में उन्हें कथित रूप से कुछ विदेशी रकम मिली जिसके बारे में उनसे खास तौर पर पूछताछ की गई। उनसे इस रकम के स्रोत, रकम मिलने की वजह और सेवानिवृत्ति के बाद उनकी इटली यात्राओं के बारे में भी पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने उनके सामने खाते का विवरण पेश किया और उनसे उस पर सफाई मांगी गई।
 
पूर्व वायुसेना प्रमुख का आरोप है कि उन्होंने हेलिकॉप्टर की उड़ान की ऊंचाई सीमा 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर दी जिसके बाद अगस्ता वेस्टलैंड सौदे की दौड़ में शामिल हो गई, उसके बिना वह बोलियां जमा करने के लिए पात्र नहीं थी। 
 
त्यागी ने अपने विरुद्ध लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि शर्तों में बदलाव, जिससे अगस्ता वेस्टलैंड दौड़ में शामिल हो पाया, एक सामूहिक फैसला था, जिसमें भारतीय वायुसेना, एसपीजी और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
खुलासा! चुनाव में रूस ने इस तरह की थी ट्रंप की मदद...