शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Viral screenshot claims lockdown has been imposed by central government till 19 april fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (11:49 IST)

Fact Check: क्या पूरे देश में 19 अप्रैल तक फिर लग रहा लॉकडाउन? जानिए सच

coronavirus
देश में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।

क्या है वायरल-

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। कोरोना ब्रकिंग में लिखा गया है “9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगेगा”। इसमें दावा किया गया है कि एक इमरजेंसी बैठक में यह फैसला लिया गया है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

ट्वीट में लिखा गया है, “एक Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। यह दावा फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को गलत संदर्भ में साझा न करें।”



इससे पहले PIB फैक्ट चेक ने व्हॉट्सएप पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में किए गए दावे का भी खंडन किया था जिसमें कहा जा रहा था कि सरकारी अस्पताल में बांटे जा रहे मुफ्त मास्क से लोग बेहोश हो रहे हैं और उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। PIB फैक्ट चेक ने बताया कि यह दावा फेक है।

ये भी पढ़ें
12 लाख के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, रिकवरी रेट में भी गिरावट