वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में 1 दिन के अंदर 1,69,899 नए संक्रमित मिले, जो महामारी के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 904 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। बीते सप्ताह के 7 में से 6 दिनों में रोजाना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि न सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई, बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई। केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के कुल मामलों में 70.82 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज 5 राज्यों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 16 राज्यों में कोरोना की स्थिति खराब है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं। इनमें 6 राज्यों में स्थिति पिछले 10 दिनों में मामले बढ़े हैं।