गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral post claims women should not get covid vaccine during periods, fact check
Written By
Last Updated : रविवार, 25 अप्रैल 2021 (15:04 IST)

Fact Check: क्या महिलाओं को पीरियड्स के दौरान नहीं लगवानी चाहिए COVID वैक्सीन? जानिए सच

Fact Check: क्या महिलाओं को पीरियड्स के दौरान नहीं लगवानी चाहिए COVID वैक्सीन? जानिए सच - viral post claims women should not get covid vaccine during periods, fact check
केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है। 28 अप्रैल से वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियों को पीरियड्स के दौरान कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही जा रही है। आइए जानते हैं क्या है वायरल पोस्ट-

वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि महिलाएं पीरियड्स के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद वैक्सीन नहीं लगवाएं। दावा है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं का इम्यूनिटी कम हो जाता है। वहीं, वैक्सीन लगने के बाद पहले आपका इम्यूनिटी कम होता है, इसके कुछ दिन बाद आपका इम्यूनिटी बढ़ता है। ऐसे में पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगवाने से रिस्क बढ़ जाता है।

क्या है सच्चाई-

‘वेबदुनिया’ ने डॉ. हेमा जाजू,गायनेकोलॉजिस्ट,इंदौर, से जब चर्चा कि तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ा मिथ है,ऐसा कुछ भी नहीं है। लड़कियां और महिलाएं कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं। पीरियड्स और वैक्सीन का कोई संबंध नहीं है।’

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सुषमा खंडेलवाल ने बताया कि,’पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगाने में कोई दिक्कत नहीं है। जिन्हें कमजोरी महसूस होती है, उल्टी होती है, क्रैम्स आते हैं। वे नहीं लगवाएं। जिन्हें पीरियड्स में कोई समस्या नहीं होती है वे लगवा सकती हैं।’

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने भी इस फेक मैसेज के प्रति लोगों को सावधान किया है। PIB ने ट्वीट कर बताया कि ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी पोस्ट में दावा किया गया है कि महिलाओं को अपने पीरियड्स के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण की जांच को आसान बनाएगा आईआईटी खड़गपुर का ‘कोविरैप’