शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Babul Supriyo second time corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अप्रैल 2021 (14:24 IST)

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, आसनसोल में नहीं कर पाएंगे मतदान

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, आसनसोल में नहीं कर पाएंगे मतदान - Babul Supriyo second time corona positive
कोलकाता। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। वह 26 अप्रैल को आसनसोल में वह मतदान नहीं कर पाएंगे। सुप्रियो दूसरी बार इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से आसनसोल क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के साथ रहेंगे और घर से स्थिति पर नजर रखेंगे।

सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘मैं और मेरी पत्नी दोनों जांच में संक्रमित पाए गए हैं। मैं दूसरी बार संक्रमित हुआ हूं। बहुत दुखद है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा। मेरा 26 अप्रैल के चुनाव में वहां सड़कों पर होना भी जरूरी था जहां ‘हताश’ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान में खलल डालने के लिए पहले ही अपने आतंक तंत्र को काम पर लगा दिया है।‘

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘हालांकि, टीएमसी आतंक तंत्र जिनसे मैं 2014 से सही ढंग से निपट रहा हूं, वे ज्यादा खुश न हों क्योंकि मैं अपने कमरे से अपनी ड्यूटी करूंगा और वहां नौ की नौ सीट जीतने के लिए हरसंभव तरीके से अपने प्रत्याशियों के साथ मानसिक रूप से मौजूद रहूंगा।’

उल्लेखनीय है कि आसनसोल से दो बार सांसद रहे सुप्रियो इस बार टॉलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां मतदान पहले ही हो चुका है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला : 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन