• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kejriwal Government extended lockdown in Delhi for 1 week
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अप्रैल 2021 (12:41 IST)

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, केजरीवाल सरकार ने 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, केजरीवाल सरकार ने 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown - Kejriwal Government extended lockdown in Delhi for 1 week
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बची लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां अब 3 मई की सुबह तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
 
इससे पहले सरकार ने दिल्‍ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था। यह सोमवार, 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक तय था।
 
सर गंगाराम अस्पताल को मिली 5 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को रविवार सुबह चार बजकर 15 मिनट पर पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली। पिछले तीन दिनों में यह अस्पताल को मिली सबसे अधिक ऑक्सीजन है। यह ऑक्सीजन 11 से 12 घंटे तक चलेगी। लंबे वक्त के बाद ऑक्सीजन पूरे दबाव पर काम कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए जबकि 357 लोगों की मौत हो गई। यहां सांसों का संकट बना हुआ है और मरीजों के परिजन मेडिकल ऑक्सीजन की तलाश में दर दर भटक रहे हैं।
ये भी पढ़ें
UP Ground Report : सरकार के प्रति लोगों के मन में नाराजगी, बोले- पहले वोट देने के लिए, अब अपनों की सांसें बचाने के लिए लगे हैं लाइन में...