शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. antibodies found in women coronavirus Sero Survey
Written By
Last Updated : रविवार, 25 अप्रैल 2021 (20:36 IST)

सीरो सर्वेक्षण: कोरोना से लड़ने में पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं के पास एंटीबॉडीज

सीरो सर्वेक्षण: कोरोना से लड़ने में पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं के पास एंटीबॉडीज - antibodies found in women coronavirus Sero Survey
सीरो पॉजिटिविटी स्लम एरिया में घट रही थी, तो वहीं गैर स्लम एरिया में सीरो पॉजिटिविटी बढ़ रही थी। मुंबई महानगरपालिका की तरफ से कराए गए सीरो सर्वेक्षण के रिपोर्ट में और भी कई खुलासे हुए हैं


सीरो सर्वेक्षण से पता चला है कि कोरोना वायरस के खिलाफ पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा एंटी बॉडीज है। उससे ये भी पता चला कि गैर स्लम एरिया में सीरो पॉजिटिविटी दर बढ़ रहा था, जबकि स्लम इलाके में ये घट रहा था जो वर्तमान रुझान से मिलता-जुलता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में मरीजों की ज्यादा संख्या पहचान में आ रही है।

सीरो में ब्लड टेस्ट की आवश्यक्ता होती है जो खास एंटी बॉडी के लिए सकारात्मक नतीजा जाहिर करता है। मुंबई महानगरपालिका के सर्वे में महिलाओं के बीच पॉजिटिवटी 37.12 फीसद जबकि पुरुषों में 35.02 फीसद का खुलासा हुआ। सीरो सर्वेक्षण में 41.61 फीसद पॉजिटिविटी का पता ब्लड सैंपल से चला जिसे स्लम एरिया के म्यूनिसिपल डिस्पेंसरी से इकट्ठा गया था।

कुल 36.3 फीसद सीरो पॉजिटिविटी दर 10,197 ब्लड सैंपल में मिला जिसे मुंबई में 24 वार्ड से शहरियों के लिए इकट्ठा किया गया था। एक अधिकारी ने कहा, "कस्तूरबा अस्पताल के प्रांगण में स्थित बायोलॉजी लैब में एंटी बॉडीज के लिए सैंपल को जांचा गया।

इसके पहले तीन वार्ड के स्लम एरिया से पता चला था, जबकि अगस्त में किए गए सर्वे से स्लम एरिया में सीरो पॉजिटिविटी 45 फीसद का खुलासा हुआ"  उन्होंने बताया कि गैर स्लम एरिया में निजी लैब से इकट्ठा किए गए सैंपल ने वर्तमान सर्वे में 28.5 फीसद की सीरो पॉजिटिविटी दिखाया। पिछले साल जुलाई में किए गए पहले सर्वेक्षण ने आंकडा तीन वार्ड का 16 फीसद और अगस्त में किए गए सीरो सर्वेक्षण में 18 फीसद था। वर्तमान सीरो सर्वेक्षण इस साल मार्च में किया गया था। उसमें डोज नहीं लगवाने वालों से इकट्ठा किए गए ब्लड सैंपल का इस्तेमाल किया गया।