• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi targeted Prime Minister Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अप्रैल 2021 (14:18 IST)

राहुल का PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- व्यवस्था असफल, 'जन' की बात करना आवश्यक

राहुल का PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- व्यवस्था असफल, 'जन' की बात करना आवश्यक - Rahul Gandhi targeted Prime Minister Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि व्यवस्था विफल हो गई है और देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण देश के लोगों को हो रही पीड़ा से उबारने में मदद करना पार्टी का कर्तव्य है।

उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में यह कहने पर आई है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रख दिया है और लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र राज्यों की मदद के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है।

गांधी ने ट्वीट किया, व्यवस्था विफल हो चुकी है, इसलिए जन की बात करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा, इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। मैं कांग्रेस के अपने सहयोगियों से सभी राजनीतिक कार्य छोड़ने और देशवासियों के दर्द को कम करने तथा हरसंभव मदद देने की अपील करता हूं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, आसनसोल में नहीं कर पाएंगे मतदान