गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kailash Vijayvargiya says, why rahul gandhi in suffering from Corona
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (14:47 IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, राहुल गांधी को क्यों हुआ कोरोना....

CoronaVirus
इंदौर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। वरिष्‍ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल झूठ बोल रहे हैं इसलिए उन्हें कोरोना हुआ। 
कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान इंदौर में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए दिया।
 
भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल का बंगाल में कोई कार्यक्रम ही नहीं था, रैली निरस्त करने के नाम पर वो वाहवाही बटोर रहे हैं। उन्होंने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया और कहा कि कांग्रेस के प्रचार बंद करने और करने से फर्क नहीं पड़ता। वहां कांग्रेस की उपस्थिति केवल 2 जिलों में है। 

उन्होंने इंदौर में व्यवस्थाओं के सवाल पर कहा कि बंगाल से जितना कर सकता था उतना किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में मेरी ज्यादा जरूरत है।
ये भी पढ़ें
नासिक में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत