• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहुल ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- केंद्र की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (13:12 IST)

राहुल ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- केंद्र की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं

Rahul Gandhi | राहुल ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- केंद्र की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है, क्योंकि इसमें भी लोग कतारों में लगेंगे और धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुकसान सहेंगे।

 
उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आमजन कतारों में लगेंगे। धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान सहेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे।

 
सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घातक हुआ कोरोनावायरस, ट्रिपल म्यूटेंट ने दी देश में दस्तक