• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral media report claims govt to privatize 50 percent government schools soon fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 नवंबर 2020 (11:21 IST)

Fact Check: क्या देश के 50% सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या देश के 50% सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए पूरा सच - viral media report claims govt to privatize 50 percent government schools soon fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है कि देश के 50 फीसदी सरकारी स्कूल प्राइवेट हो जाएंगे। एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया है कि शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के 50 फीसदी सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है। खबर में बताया गया है कि सरकार मंडियों के बाद स्कूलों को ठेकों पर देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत पहले अध्यापकों को ठेके पर निजी स्कूलों को सौंपने की तैयारी कर रही है।

क्या है सच-

वायरल हो रही खबर पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल खबर का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि सरकारी स्कूलों का निजिकरण नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सिफारिश नहीं भेजी गई है।



पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के 50% सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सिफारिश नहीं भेजी गई है।”
ये भी पढ़ें
मेरठ में 100 साल की महिला से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा