सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. is modi govt depositing 3 lakh rupees in ladies bank accounts under pradhanmantri credit yojana , fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (18:34 IST)

Fact Check: क्या ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ के तहत महिलाओं को 3 लाख रुपए दे रही है मोदी सरकार? जानिए सच

pradhanmantri credit yojana
सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हो रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सभी महिलाओं को 3 लाख रुपए दे रही है। एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार देश की सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ के तहत 3 लाख रुपये की राशि उनके बैंक खाते में जमा कर रही है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर वायरल दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- “दावा : एक Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में 3 लाख की नकद राशि दे रही है। PIB Fact Check : यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।”



इससे पहले PIB फैक्ट चेक ने एक अन्य यूट्यूब वीडियो में किए गए दावे का खंडन किया था जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह ₹2000 दिए जा रहे हैं। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

ये भी पढ़ें
कराची स्वीट्‍स का नाम बदलने की धमकी पर क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत