Fact Check: क्या ऑनलाइन क्लास के लिए सभी स्टूडेंट्स को Free Tablet दे रही मोदी सरकार? जानिए सच
कोरोना महामारी के कारण स्कूल अभी बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। ऐसे में गरीब बच्चों के सामने बहुत बड़ी समस्या यह है कि वे ऑनलाइन क्लासेस कैसे करें। इस बीच एक व्हाट्सएप मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त टैबलेट देने जा रही है।
क्या है वायरल-मैसेज में लिखा गया है कि कई स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लासेस करने के लिए स्मार्टफोन और लैपटॉप नहीं है, इसीलिए सरकार सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त टैबलेट दे रही है। इससे स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे और अपनी शिक्षा पूरी कर पाएंगे। वायरल मैसेज में टैबलेट पाने के लिए एक लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है।
क्या है सच-भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यह धोखा देने वालों का काम है, इस तरह की गलत और भ्रामक सूचना देने वाले वेबसाइट से आम लोगों को बचना चाहिए।