शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral video claims Modi government is depositing rs. 7 lakh in each students bank account, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (12:14 IST)

Fact Check: क्या मोदी सरकार सभी छात्रों के खाते में जमा कर रही है 7 लाख रुपए? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या मोदी सरकार सभी छात्रों के खाते में जमा कर रही है 7 लाख रुपए? जानिए पूरा सच - viral video claims Modi government is depositing rs. 7 lakh in each students bank account, fact check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार सभी छात्रों के खातों में 7 लाख रुपये की रकम डाल रही है। वायरल वीडियो में बताया गया कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ के तहत 7 लाख रुपये की रकम सभी छात्र-छात्राओं को दे रही है।

क्या है सच-

वायरल खबर फर्जी है। केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाली PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

PIB फैक्ट चेक के मुताबिक, एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ नाम की स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 7 लाख रुपये की धनराशि डाली जा रही है। लेकिन यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।



इससे पहले PIB फैक्ट चेक ने कन्या सम्मान योजना नामक फर्जी स्कीम को लेकर आगाह किया था। दरअसल, एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी बेटियों के बैंक खातों में ‘कन्या सम्मान योजना’ के तहत प्रति माह 2,500 रुपये की धनराशि जमा कर रही है। लेकिन यह दावा भी फर्जी है और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें
आपात स्थिति में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वदेशी तकनीक