शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. more then 60 percent students have smartphone access
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (07:19 IST)

60% से अधिक छात्रों की स्मार्टफोन तक पहुंच, तीन-चौथाई को परिवार की मदद

60% से अधिक छात्रों की स्मार्टफोन तक पहुंच, तीन-चौथाई को परिवार की मदद - more then 60 percent students have smartphone access
नई दिल्ली। शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर), 2020 में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते स्कूल बंद होने के दौरान तीन-चौथाई बच्चों को पढ़ाई में परिवार के सदस्यों से किसी प्रकार से मदद मिली रही है।
 
बुधवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजीकृत छात्रों में से 60 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनके पास कम से कम एक स्मार्टफोन है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, पंजीकृत बच्चों के बीच बीते 2 साल में यह अनुपात 36.5% से काफी तेजी से बढ़कर 61.8% हो गया है। सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों में पंजीकृत छात्रों के परिवारों में प्रतिशत के मामले में समान वृद्धि हुई है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 'वे राज्य जहां स्मार्टफोन धारक परिवारों वाले बच्चों के अनुपात में 30% से अधिक की वृद्धि हुई है, उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं।'
 
यह अध्ययन 26 राज्यों और चार केन्द्रशासित प्रदेशों में किया गया था। इस दौरान 52,227 परिवारों और पांच से 16 साल के आयुवर्ग के 59,251 बच्चों तथा प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे 8,963 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्राचार्यों से संपर्क किया गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक सांसद का बड़ा खुलासा, हमले के डर से पाक ने किया था अभिनंदन वर्धमान को रिहा