• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims PM modi is giving rs. 15000 to all Indians amid coronavirus lockdown
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (11:07 IST)

क्या कोरोना संकट के चलते पीएम मोदी हर भारतीय को 15,000 रुपये दे रहे हैं...जानिए सच...

क्या कोरोना संकट के चलते पीएम मोदी हर भारतीय को 15,000 रुपये दे रहे हैं...जानिए सच... - social media claims PM modi is giving rs. 15000 to all Indians amid coronavirus lockdown
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नाम से एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। दावा है कि प्रधानमंत्री योजना 2020 के तहत हर भारतीय को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है, जिसपर क्लिक कर एक फॉर्म में आपका नाम, फोन नंबर, पता और पिन कोड भरने का आग्रह किया जाता है।

क्या है सच-

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरस मैसेज का खंडन कर इसे फर्जी बताया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया है- ‘दावा : कठिन परिस्तिथियों के बीच, पीएम हर भारतीय को 15 हजार रुपये की मदद दे रहे हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा। तथ्य : यह दावा बिलकुल झूठ है, व दिया गया लिंक फर्जी है।’



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल मैसेज फेक है। पीएम मोदी ने हर भारतीयों को 15,000 रुपये देने की कोई घोषणा नहीं की है।


ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 9200 के करीब