• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dispute over coughing among friends playing Ludo
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (10:10 IST)

Corona Lockdown : लूडो खेल रहे दोस्तों में खांसने पर विवाद, गोली मारी

Corona virus
नोएडा। नोएडा के जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे 4 दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया। इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में युवक को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दया नगर में बीती रात जय, वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत चार दोस्त मंदिर के पास बैठकर लूडो खेल रहे थे। इसी बीच प्रशांत को खांसी आ गई।

इस पर गुल्लू तथा अन्य दोस्तों ने उससे कहा कि वह खांसकर कोरोना वायरस फैला रहा है। इस बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर गुल्लू ने प्रशांत के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : Lockdown पर गृह मंत्रालय के निर्देश, मेट्रो, बस सेवाओं पर 3 मई तक रोक