शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims face masks can cause fungal lung infections, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (15:10 IST)

Fact Check: लगातार मास्क पहनने से फेफड़ों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा? जानिए सच...

Fact Check: लगातार मास्क पहनने से फेफड़ों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा? जानिए सच... - Social media claims face masks can cause fungal lung infections, fact check
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए फेस मास्क पहनना बहुत जरूरी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक दावे ने लोगों के मन में डर बैठा दिया है। दावा है कि लगातार मास्क पहनने से फेफड़ों में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा है। आइए जानते हैं इस वायरल दावे का सच...

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इंदौर के नाक, कान, गला एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सुबीर जैन से बात की। डॉक्टर जैन ने वायरल दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि लगातार मास्क पहनने से फेफड़ों में इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं है, बशर्ते आपका मास्क पूरी तरह से साफ हो और सूखा हो।

डॉक्टर जैन ने बताया कि नाक की नमी, मुंह की लार और पसीने से ‍मास्क गीला हो जाता है, जिसके बाद उसपर फंगस पनपने का खतरा होता है। ऐसे में अगर हम वह गीला मास्क पहनेंगे तो फंगस हमारी सांस के साथ फेफड़ों में चले जाएंगे, जिससे इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए इस्तेमाल किए गए मास्क को रोजाना अच्छे से साबुन और गर्म पानी से धोना चाहिए और धूप में सुखाना चाहिए। मास्क के पूरी तरह से सूखने के बाद ही उसका दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए।