शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में Covid 19 के 37,148 नए मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले 11,55,191
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (12:05 IST)

देश में Covid 19 के 37,148 नए मामले आए सामने, कुल 11,55,191 संक्रमित

Coronavirus | देश में Covid 19 के 37,148 नए मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले 11,55,191
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है। देश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार 6ठा दिन है, जब कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 587 मौतों में से, 176 लोग महाराष्ट्र से, 72 कर्नाटक से, 70 तमिलनाडु से, 54 आंध्रप्रदेश, 46 उत्तरप्रदेश से थे, वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई तथा गुजरात में 20, मध्यप्रदेश में 17 और जम्मू-कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा राजस्थान में 9 लोगों की, पंजाब में 8, तेलंगाना में 7, हरियाणा और ओडिशा में 6-6, झारखंड में 4, उत्तराखंड में 3, त्रिपुरा और मेघालय में 2-2 तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाढ़ग्रस्त असम में राहत कार्य में भारत सरकार की मदद करने को तैयार संयुक्त राष्ट्र