• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's World Cup tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (13:31 IST)

महिला एकदिवसीय विश्व कप पर फैसला दो हफ्ते में : क्रिकेट प्रमुख

महिला एकदिवसीय विश्व कप पर फैसला दो हफ्ते में : क्रिकेट प्रमुख - Women's World Cup tournament
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि 2021 महिला विश्व कप के भविष्य पर फैसला अगले दो हफ्ते में किया जाएगा। 
 
बार्कले का बयान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की इस टिप्पणी के बाद आया है कि कोरोनावायरस महामारी के खतरे के बावजूद न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अभी बदलाव नहीं किया गया है। 
 
आईसीसी को हालांकि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा है। बार्कले ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘यह फैसला (एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप पर) अगले दो हफ्ते में किया जाएगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘क्योंकि अगर इस प्रतियोगिता को स्थगित करने की जरूरत है तो बेशक समय से पता चल जाए तो बेहतर है और इसी तरह अगर प्रतियोगिता का आयोजन होना है तो हमें अंतिम फैसला करने की जरूरत है जिससे कि हम फरवरी में शानदार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जरूरी संसाधन जुटा सकें।’ 
 
न्यूजीलैंड इस महामारी से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल है लेकिन वहां और दुनिया भर में यात्रा पाबंदियां परेशानियां पैदा कर सकती हैं। बार्कले ने कहा, ‘टीमें दुनिया भर में यात्रा कैसे करेंगी, उन्हें अन्य देशों से होकर आना होगा और इसके नतीजे क्या होंगे?’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा उन्हें क्वारंटाइन से जुड़ी पाबंदियों से गुजारना होगा और इन सभी चीजों पर खर्चा होता है और इसमें बजट से जुड़ी सीमाएं भी हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऐसा क्या हुआ कि रूट ने स्टोक्स को ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ कहा