इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आर्चर का समर्थन करने की जरूरत : स्टोक्स
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ियों को जैव सुरक्षित वातावरण के उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पूरा समर्थन करना चाहिए।
इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। उन्हें पांच दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा और इस दौरान दो बार कोविड-19 जांच करनी होगी।
स्टोक्स की 176 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को 9 विकेट पर 469 रन बनाकर को पारी घोषित की। उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि यह टीम का कर्तव्य है कि आर्चर इस मुश्किल समय में खुद को अकेले महसूस ना करें।
स्टोक्स ने कहा, ‘हमें अभी जोफ्रा का समर्थन करने की जरूरत है। अभी वह चर्चा में बना हुआ है और वह खुद मानता है कि जो भी हुआ उसका जिम्मेदार वह खुद है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अकेलपन महसूस ना करें। टीम के तौर पर हम उसके साथ सबसे बुरा ये करेंगे कि पांच दिनों के लिए अकेले छोड़ दें।’
नियमित कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में पहले टीम में टीम की अगुआई करने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है तो सब समर्थन करते है लेकिन यह ज्यादा मायने रखता है कि मुश्किल समय में जब किसी को जरूरत हो तो आप कैसा व्यवहार करते है।’
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी रूट का समर्थन करते हुए कहा, ‘आर्चर टीम के अहम सदस्य हैं। कई बार ऐसा होता है जब लोगों का आपके प्रति रवैया सख्त होता है तो आप अकेलापन महसूस करते है। मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी उसके साथ ऐसा होने देगा।’ (भाषा)