मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football matches will be held in empty stadiums again in Croatia
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (14:58 IST)

क्रोएशिया में फिर खाली स्टेडियमों में ही होंगे फुटबॉल मुकाबले

क्रोएशिया में फिर खाली स्टेडियमों में ही होंगे फुटबॉल मुकाबले - Football matches will be held in empty stadiums again in Croatia
जागरेब। क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने प्रशंसकों को मैचों के दौरान स्टेडियमों में आने की स्वीकृति देने की अपनी नीति को पलट दिया है और कहा है कि वह खाली स्टेडियमों में सत्र पूरा करेगा। महासंघ ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बड़ी संख्या में इजाफे में बाद यह फैसला किया गया है। 
 
जून के मध्य से कुछ दर्शकों को क्रोएशिया की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने की स्वीकृति दी गई थी जिसमें शीर्ष स्तर के फुटबॉल मुकाबले और जदार में नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित टेनिस टूर्नामेंट शामिल था। सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों की अनदेखी करने के लिए इस फैसले ही आलोचना हुई थी। 
 
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार 40 लाख की जनसंख्या वाले क्रोएशिया में सोमवार तक कोरोनावायरस के 4370 पुष्ट मामले सामने आ चुके थे जबकि 122 लोगों की मौत हो चुकी है। शीर्ष स्तर की पुरुष लीग का खिताब डाइनेमो जाग्रेब जीत चुका है और शनिवार को एक और दौर का मुकाबला होगा जबकि एक अगस्त को नेशनल कप का फाइनल होगा। महिला प्रतियोगिताएं भी खाली स्टेडियम में होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऐसा क्या हुआ कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दौरे पर जाने से इंकार किया