शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. America National Football League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:08 IST)

अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा

अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा - America National Football League
क्लीवलैंड (अमेरिका)। अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की टीम वाशिंगटन रेडस्किन्स ने अपने नाम से रेडस्किन्स हटा दिया है जिसके बाद देश में विभिन्न खेलों की लीग टीमों पर भी अपने उपनाम हटाने के लिए दबाव बढ़ गया है। जिन टीमों पर उपनाम हटाने के लिए दबाव बढ़ रहा है उनमें क्लीवलैंड इंडियंस भी शामिल है। 
 
वाशिंगटन रेडस्किन्स ने कई दशकों की आपत्ति के बाद और नस्लीय न्याय के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बीच अपना विवादास्पद उपनाम और लोगो हटा दिया है। उसके बाद अब क्लीवलैंड इंडियंस नई पहचान हासिल करने वाली दूसरी प्रमुख खेल टीम बन सकती है। 
 
इंडियंस ने हाल में कहा था कि वह 105 वर्षों में पहली बार अपने नाम को बदलने की प्रक्रिया के शुरुआती चरण में है। इनके अलावा अटलांटा ब्रेव्स, शिकागो ब्लैकहॉक्स और सुपर बाउल चैंपियन कन्सास सिटी चीफ्स उन टीमों में शामिल हैं जिन पर नाम बदलने का दबाव बढ़ रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा