गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump and Joe Biden won primary election from Louisiana
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (09:36 IST)

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने लुइसियाना से जीता प्राइमरी चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने लुइसियाना से जीता प्राइमरी चुनाव - Donald Trump and Joe Biden won primary election from Louisiana
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने लुइसियाना से प्राइमरी का चुनाव जीत लिया है। इस सीट से प्राइमरी चुनाव पहले 2 बार स्थगित हो गया था।

इस सीट पर रिपब्लिकन पार्टी के किसी अन्य उम्मीदवार से ट्रंप को कड़ी टक्कर नहीं मिली। वहीं बिडेन के सामने 13 अन्य डेमोक्रेट्स की चुनौती रही। हालांकि वे पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अन्य राज्यों में पर्याप्त प्रतिनिधि जुटा चुके हैं।

लुइसियाना देश की आखिरी प्रेसीडेंशियल प्राइमरी में से एक है। यहां पर सबसे पहले चार अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी के कारण उसे टाल दिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमिताभ में कोविड-19 के हल्के लक्षण, नानावटी अस्पताल ने दिया बयान