गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump said - America loves India
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (19:19 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने 244वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा- भारत से प्यार करता है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने 244वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा- भारत से प्यार करता है अमेरिका - Donald Trump said - America loves India
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिका, भारत से प्यार करता है।
 
अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अमेरिका इस दिन 1776 में ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी के घोषणा-पत्र के प्रकाशन का जश्न मनाता है। अमेरिका में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ट्रम्प और अमेरिकी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं।’
मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं।’ ट्रम्प ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, ‘धन्यवाद, मेरे मित्र। अमेरिका, भारत से प्यार करता है।’
 
वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर री-ट्वीट किया। विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बीच ट्विटर पर बातचीत का दोनों देशों के लोगों ने स्वागत किया।
 
‘ट्रंप विक्टरी इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह अध्यक्ष अल मासोन ने कहा, ‘दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच अविश्वसनीय प्यार और संबंधों की गवाह बन रही है।’
लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने ट्वीट किया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और मूल्यवान मित्र के रूप में भारत को पाकर अमेरिका धन्य हो गया है। अमेरिका और भारत- विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र। भारत का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे।’ उन्होंने कहा, ‘हर प्रकार का तूफान सहन करने में सक्षम एक मजबूत संबंध बनाने के लिए दोनों नेताओं को बधाई।’
 
चीन पर Coronavirus को लेकर साधा निशाना : डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को लेकर चीन के खिलाफ एक और हमला बोला है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि चीन से वायरस के हमले से पहले अमेरिका बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहा था। इससे पहले भी ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर चीन की कई बार आलोचना कर चुके हैं।
ट्रंप ने कहा कि विदेशी जमीनों पर लगाए टैरिफ के प्रभाव ने अमेरिका को अगले कई दशकों तक के लिए फायदा दिलाया है और अब हम बड़ी ट्रेड डील कर सकते हैं। यह पहले नहीं था। जब कुछ देशों से अमेरिकी खजाने में खरबों डॉलर आ रहा था, उसी समय हम चीन से आए वायरस से प्रभावित हो गए। उन्होंने कहा कि हम अब गाउन, मास्‍क और सर्जिकल सामान बना रहे हैं।
 
ट्रंप ने कहा कि वे भीतरी शत्रुओं- वामपंथियों, लुटेरों और आंदोलनकारियों से देश के ‘मूल्यों को सुरक्षित’ रखेंगे। 4 जुलाई का उनका भाषण उनकी सियासी रैलियों की तरह ही उल्हानों से भरा और झगड़ने की मंशा से लैस था।
 
इस अवसर पर ट्रंप ने पैराट्रूपर जवानों का प्रदर्शन देखा, कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों तथा अन्य लोगों का अभिवादन किया और अपने आलोचकों तथा देश के इतिहास का कथित अपमान करने वालों को लताड़ा।
ये भी पढ़ें
जीने की चाह में दिल्ली में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने Corona को मात दी