गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. NASCAR race to be held despite Jimmy Johnson being Corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (14:10 IST)

जिम्मी जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद होगी नैसकार रेस

Jimmy johnson
इंडियानापोलिस (अमेरिका)। नैसकार का पहला ड्राइवर कोरोनावायरस (Coronavirus) के लिए पॉजिटिव पाया गया है लेकिन इसके बावजूद इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे पर रेस जारी रहेंगी।

सात बार के नैसकार चैंपियन जिम्मी जॉनसन शुक्रवार के नतीजे के बाद क्वारंटाइन में जाएंगे और संभवत: अपनी अंतिम ब्रिकयार्ड 400 रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

जॉनसन में लक्षण नहीं दिखाई दिए थे, लेकिन पत्नी चेनी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपना परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया।

जॉनसन ने कहा कि वे इन पॉजिटिव नतीजों के अपने छोटे बच्चों पर भावनात्मक असर से निराश और चिंतित हैं। वे इस सत्र के बाद पूर्णकालिक रेस से हटने की योजना बना रहे हैं लेकिन खेल से दूर नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर का टीम में होना ऐसा जैसे फ्लॉएड मेवैदर टीम में हों : जस्टिन लैंगर