शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women's cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (15:17 IST)

ऐसा क्या हुआ कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दौरे पर जाने से इंकार किया

ऐसा क्या हुआ कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दौरे पर जाने से इंकार किया - Indian women's cricket team
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड के प्रस्तावित दौर से हट गई है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में जून में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी जिसे कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की थी कि वह सितंबर में त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्षों के संपर्क में है। 
 
बीबीसी की खबर के अनुसार, ‘दक्षिण अफ्रीका को गर्मियों में दौरा करना है, ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि तीनों टीमें त्रिकोणीय श्रृंखला खेल सकती हैं लेकिन भारत में (कोरोनावायरस) मामलों की बढ़ती संख्या का मतलब है कि वे यात्रा नहीं कर पाएंगे।’ इसमें कहा गया, ‘समझा जा रहा है कि इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के मैचों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास करेगा।’ 
 
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट गतिविधियों के ठप्प होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप आखिरी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसका आयोजन किया गया था। भारत में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में यह भी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए कब जुटेंगी। महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक भारत में संक्रमण के 11 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हौसले को सलाम, 'अंधेरे' से जूझता एक बिजली कर्मचारी