रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The final match of the domestic cricket match played in Vanuatu
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (18:05 IST)

वानूआतू में खेला गया घरेलू क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला

वानूआतू में खेला गया घरेलू क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला - The final match of the domestic cricket match played in Vanuatu
वानूआतू। बीती रात हुई बारिश भी वानूआतू को कोरोना वायरस महामारी के बीच ‘लाइव क्रिकेट मैच’ कराने से नहीं रोक सकी। कोविड-19 महामारी के कारण जहां पूरी दुनिया में खेल की सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन बंद है तो वहीं शनिवार को वानूआतू में महिला घरेलू क्रिकेट लीग का फाइनल खेला गया। 
 
दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का यह ऊष्णकटिबंधीय द्वीप शायद एकमात्र जगह है जहां इस समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की मेजबानी की गई। वानूआतू क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी शेन डेट्ज ने भी इस मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया था और वानूआतू क्रिकेट के फेसबुक पर अलग अलग समय पर 3000 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। 
 
इसमें पुरुषों का 10 ओवर का प्रदर्शनी मैच और महिला टी20 फाइनल खेला गया जिसमें मेले बुल्स ने जीत हासिल की। हालांकि बारिश की वजह से सुबह टाएफा ब्लैकबर्ड्स और पॉवर शार्क्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। 
 
डेट्ज ने शुक्रवार को ऐसोसिएटिड प्रेस से कहा था, ‘इस समय दुनिया भर में सिर्फ यही एकमात्र खेल टूर्नामेंट चल रहा है। जो लॉकडाउन में हैं, हम उन सभी को थोड़ा सा क्रिकेट दिखा सकते हैं।’ 
 
इस मैच के लिये अधिकारियों ने चार कैमरे लगाए थे और कमेंटरी भी की गई। एक दो मिनट के लिए खेल रूका भी क्योंकि बच्चे मैदान में घुस गए थे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे। 
 
वानूआतू में कोरोना वायरस महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर पिछले महीने के अंत में लॉकडाउन हुआ था और फिर यहां छह अप्रैल को भयानक तूफान भी आ गया था। सीमाएं बंद करने से वहां कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने सत्र खत्म करने के लिए ठोस प्रस्ताव पेश किया