बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Premier League offers concrete proposal to end season
Written By
Last Updated : रविवार, 26 अप्रैल 2020 (20:35 IST)

इंग्लिश प्रीमियर लीग ने सत्र खत्म करने के लिए ठोस प्रस्ताव पेश किया

Corona virus
लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल को आठ जून से बिना दर्शकों के फिर से शुरु करने की योजना है जिसका फाइनल 27 जुलाई को खेला जा सकता है। ‘द टाइम्स’ अखबार के मुताबिक लीग के शीर्ष अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ‘प्रोजेक्ट रिस्टार्ट’ शुरु कर इसके हितधारकों के चर्चा की थी।
 
अखबार ने दावा किया कि फुटबॉल के अलावा अन्य खेलों से जुड़े अधिकारियों ने ब्रिटिश सरकार से ‘स्वीकृत मैदानों’ पर फिर से खेल गतिविधियों को शुरू करने की मांग की है। प्रीमियर लीग के मैचों को 13 मार्च को स्थगित कर दिया था और मौजूदा सत्र में इसके 92 मुकाबले बचे हुए है। 
 
योजना के मुताबिक मैच दर्शकों के बिना खेले जाऐंगे और मैदान में अधिक से अधिक 400 लोगों की अनुमति होगी। इस दौरान समाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा और खिलाड़ियों को अतिरिक्त चेंजिंग रुम मुहैया कराया जाएगा। 
 
अखबार ने दावा किया कि फुटबॉल के अलावा अन्य खेलों से जुड़े अधिकारियों ने ब्रिटिश सरकार से ‘स्वीकृत मैदानों’ पर फिर से खेल गतिविधियों को शुरू करने की मांग की है। प्रीमियर लीग के मैचों को 13 मार्च को स्थगित कर दिया था और मौजूदा सत्र में इसके 92 मुकाबले बचे हुए है। 
 
योजना के मुताबिक मैच दर्शकों के बिना खेले जाऐंगे और मैदान में अधिक से अधिक 400 लोगों की अनुमति होगी। इस दौरान समाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा और खिलाड़ियों को अतिरिक्त चेंजिंग रुम मुहैया कराया जाएगा। (भाषा)