शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket later, open schools and colleges first, Kapil said on Indo-Pak match
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (18:01 IST)

क्रिकेट बाद में, पहले स्कूल और कॉलेज खोलो, कपिल ने भारत-पाक मैच पर कहा

क्रिकेट बाद में, पहले स्कूल और कॉलेज खोलो, कपिल ने भारत-पाक मैच पर कहा - Cricket later, open schools and colleges first, Kapil said on Indo-Pak match
नई दिल्ली। महान हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद स्कूल और कॉलेज खोलना युवा पीढी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और कुछ समय के लिए खेलों की बहाली टाली जा सकती है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल रद्द हो गए हैं। 
 
कपिल ने यूट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘मैं वृहत तस्वीर देख रहा हूं। क्या आपको लगता है कि इस समय बात करने के लिए क्रिकेट ही बचा है। मैं बच्चों को लेकर चिंतित हूं जो स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पहले स्कूल खुलें। क्रिकेट और फुटबॉल बाद में होते रहेंगे।’ 
 
कपिल ने दोहराया कि कोरोना से निपटने के लिए धन जुटाने की कवायद में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के शोएब अख्तर के प्रस्ताव के वह खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने केा इतना ही बेचैन है तो पहले सरहद पार से भारत विरोधी गतिविधियां बंद करे और वह पैसा नेक काम में लगाए। 
 
उन्होंने कहा, 'आप भावनाओं के वेग में बहकर कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच कराए जाने चाहिए। इस समय क्रिकेट खेलना प्राथमिकता नहीं है। अगर आपको पैसा चाहिए तो सीमा पार से गतिविधियां बंद कीजिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘वह पैसा अस्पतालों और स्कूलों पर लगाए। अगर हमें पैसा चाहिए तो हमारे कई धार्मिक संगठन हैं और इस समय आगे आना उनका फर्ज है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
वानूआतू में खेला गया घरेलू क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला