गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Offer from Australia, New Zealand to host home matches: ECB chief
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (15:25 IST)

घरेलू मैचों की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से पेशकश : ECB chief

England
लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने काउंटी तथा लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है। 
 
ईसीबी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पेशेवर क्रिकेट का हर प्रारूप एक जुलाई तक स्थगित कर दिया। हैरीसन ने बीबीसी से कहा, ‘हमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मदद की पेशकश मिली है। अबु धाबी की ओर से कोई सूचना नहीं है।’ 
 
इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला और भारतीय महिला टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं। इसके अलावा काउंटी मैचों के नौ दौर भी अभी नहीं हो सकेंगे। हैरीसन ने कहा कि ईसीबी खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली 7-8 साल में तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकता है : ब्रेट ली