शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch feared for postponement of T20 World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (13:46 IST)

आरोन फिंच को टी20 विश्व कप स्थगित होने की आशंका

आरोन फिंच को टी20 विश्व कप स्थगित होने की आशंका - Aaron Finch feared for postponement of T20 World Cup
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से टी20 विश्व कप तीन महीने के लिए स्थगित हो सकता है। टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। फिंच का कहना है कि दुनिया भर में छाए मौजूदा संकट को देखते हुए उन्हें इसके समय पर होने की संभावना नहीं लगती। 
 
उन्होंने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक, दो या तीन महीने तक के लिए स्थगित हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के बाद दर्शकों के बिना मैच कराए जाने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, ‘लाइव मैच होने चाहिए। दर्शक रहे या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ता है।’ फिंच ने कहा, ‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्शकों के बिना एक मैच खेला था। पहले चार पांच ओवर अजीब लगा लेकिन बाद में ध्यान ही नहीं गया।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
लंबे समय तक क्रिकेट के बिना क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल : रमीज राजा