गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. deaths from Corona in 4 states
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (13:21 IST)

Corona से लगभग 74 फीसदी मौतें 4 राज्यों में

Corona से लगभग 74 फीसदी मौतें 4 राज्यों में - deaths from Corona in 4 states
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इन चारों राज्यों में मृतकों की कुल संख्या 500 हो गई है, जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों का लगभग 74 फीसदी हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 18 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 269 हो गई तथा गुजरात में 8 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 103 पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में 4 और लोगों की मौत के बाद यह संख्या 80 पर पहुंच गई है तथा दिल्ली में कोरोना से 48 लोगों की मौत हो गई है।
 
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 681 तक पहुंच गया है। अब तक 4258 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 434 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 5,652 पर पहुंच गए।
 
गुजरात पिछले 24 घंटे के दौरान 229 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2,407 हो गई है तथा 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 103 पर पहुंच गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप का नौसेना को आदेश, नहीं माने तो नष्ट कर दो ईरान का जहाज