शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England's cricketers were jealous of Peterson's brilliant IPL deal: Vaughan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (14:43 IST)

पीटरसन के शानदार आईपीएल करार से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर : वॉन

पीटरसन के शानदार आईपीएल करार से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर : वॉन - England's cricketers were jealous of Peterson's brilliant IPL deal: Vaughan
लंदन। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ‘शानदार करार’ मिला था। अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2009 में 9-8 करोड़ रुपए में खरीदा था। 
 
वॉन ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘लोग बहुत जलते थे। खिलाड़ी अब इसका खंडन करेंगे लेकिन उस समय ऐसा था।’ पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास से मतभेद भी हुआ था क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था। 
 
वॉन ने कहा कि मतभेदों की शुरुआत आईपीएल को लेकर ही हुई थी। उन्होंने कहा कि पीटरसन का मानना था कि आईपीएल खेलकर बेहतरीन वनडे टीम बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘वह कहता था कि वह इसलिए खेलना चाहता है क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष वनडे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और अपना खेल बेहतर होगा।’ 
 
उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का हालांकि मानना था कि वह पैसे के लिए खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘उनका कहना था कि वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है। उसे बड़ा अनुबंध मिला था जबकि बाकियों को नहीं।’ (भाषा)