मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. President of Bolivia Football Association dies of coronavirus infection
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (18:31 IST)

बोलीविया फुटबॉल संघ के अध्यक्ष की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत

बोलीविया फुटबॉल संघ के अध्यक्ष की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत - President of Bolivia Football Association dies of coronavirus infection
ला पाज (बोलीविया)। बोलीविया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष सेजार सेलिनास की कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के कारण मौत हो गई। वह 58 साल के थे। महासंघ ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर रविवार को उनके निधन की जानकारी दी। 
 
कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद सेलिनास को इस महीने ला पाज में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। बोलीविया के क्लब द स्ट्रांगेस्ट के पूर्व अध्यक्ष सेलिनास 2018 में राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष बने थे। इस भूमिका से उन्हें दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संस्था कोनमेबोल की कार्यकारी समिति में भी जगह मिली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीआर पाटिल गुजरात भाजपा के नए अध्यक्ष नियुक्त