मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 223 new patients of COVID-19 in Tripura
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (17:14 IST)

त्रिपुरा में COVID-19 के 223 नए मरीजों में से 101 बीएसएफ के कर्मी

त्रिपुरा में COVID-19  के 223 नए मरीजों में से 101 बीएसएफ के कर्मी - 223 new patients of COVID-19 in Tripura
अगरतला। त्रिपुरा में 223 और लोगों में कोरोनावायरस  (Coronavirus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 2,892 हो गए हैं। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि नए मरीजों में से 101 सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के कर्मी हैं।

राज्य में बीमारी से 1,759 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं, जबकि 1,114 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
राज्य में संक्रमण के कारण अबतक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 14 रोगी दूसरे राज्य चले गए हैं।

देब ने रविवार रात बताया कि नए मामलों में छह वे लोग हैं जो उड़ान के जरिए राज्य लौटे हैं। उन्होंने बताया कि 30 लोग पहले से ही कोरोनावायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि 179 एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सिर्फ आठ नए मरीजों में लक्षण थे। उन्होंने बताया, हम सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम संख्या में जांच कर रहे हैं। हमारे पास महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त मेडिकल बुनियादी ढांचा है। सबसे अनुरोध है कि सहयोग करें और दहशत नहीं फैलाएं।
बीएसएफ ने कहा कि सभी नए संक्रमित कर्मियों का उपचार सलबगान में बल के राज्य मुख्यालय में स्थापित किए गए कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, बीएसएफ के कर्मी छुट्टी पर घर जाते हैं और वापस आते हैं। साथ में कई कर्मियों का बाहर तबादला भी होता है। इसलिए संक्रमण का खतरा रहता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सांसदों ने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव किया पेश