गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. sharing a photo social media claims tribal activist and bhima koregaon violence accused father stan swamy was chained with hospital bed, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (12:49 IST)

Fact Check: क्या बिस्तर पर जंजीर से बंधे बुजुर्ग की यह तस्वीर फादर स्टेन स्वामी की है? जानिए पूरा सच

tribal activist
आदिवासी कार्यकर्ता और भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी फादर स्टेन स्वामी की सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक बुजुर्ग ऑक्सीजन मास्क पहने अस्पताल के बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहा है, जिसका एक पैर बिस्तर की रेलिंग से जंजीर से बंधा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फादर स्टेन स्वामी हैं।

देखें कुछ पोस्ट-

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “84 साल का यह बुजुर्ग मोदी सरकार के लिए आतंकवादी था। जंजीर में कैद थे बीमार फादर स्टेन स्वामी क्योंकि वह आदिवासियों के लिए लड़ते थे।”



ऐसे ही कई अन्य ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने भी इस तस्वीर को फादर स्टेन स्वामी का ही बताते हुए शेयर किया है।





 
सच क्या है-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल पर इस दावे से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल हो रही तस्वीर लगी थी। 13 मई 2021 की हिंदीवनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर यूपी के एटा में 90 साल के कैदी की तस्वीर है। सांस लेने में परेशान के बाद उसे स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। कैदी के भागने के अंदेशे के चलते जेल प्रशासन ने उसे अस्‍पताल के बेड पर ही बांध द‍िया।

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद डीजी जेल ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जेल वार्डन को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर फादर स्टेन स्वामी की नहीं है। ये तस्वीर एटा के एक कैदी की है।
ये भी पढ़ें
जगन्नाथ यात्रा की इजाज़त देने से SC का इंकार, कहा- घर पर ही करें पूजा-पाठ