गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Picture of Books on Modi and Hitler goes viral, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (16:41 IST)

वायरल हुई मोदी और हिटलर की किताबों वाली ये तस्वीर...जानिए क्या है इसकी सच्चाई...

वायरल हुई मोदी और हिटलर की किताबों वाली ये तस्वीर...जानिए क्या है इसकी सच्चाई... - Picture of Books on Modi and Hitler goes viral, fact check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ब्रिटिश लेखक एंडी मरीनो की किताब ‘नरेंद्र मोदी : अ पॉलिटिकल बायोग्राफी’ है और दूसरी तरफ बिल ओ’रेली द्वारा जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर पर लिखी गई किताब ‘हिटलर्स लास्ट डेज’। दावा किया जा रहा है कि यह किताबें मुंबई एयरपोर्ट पर रखी हैं और इसमें सलाह दी जा रही है कि यदि आपको मोदी के बारे में पढ़ना पसंद हैं तो हिटलर को भी जरूर पढ़ें।
 
क्या है वायरल-
 
ट्विटर यूजर Ashish ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने यह दृश्य मुंबई एयरपोर्ट पर देखा।



खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1200 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं और 3000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
 
क्या है सच-
 
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स सर्च की मदद ली, तो हमें साल 2016 में ट्विटर हैंडल ‘The Poke’ द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की किताब ‘Crippled America’ रखी दिख रही है।
 


वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चला कि तस्वीर में नीचे बाएं तरफ डोनाल्ड ट्रंप का D भी दिख रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि ट्रंप की तस्वीर की जगह फोटोशॉप के जरिये मोदी की तस्वीर चिपका दी गई है।
 
वेबदु‍निया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर फेक है और इसे असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें
लगातार चौथे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के