क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर यह तस्वीर शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं-
जब मोदीजी ने UNO के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रवेश किये तो वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनका खडे होकर अभिवादन किया।
उनके बीच केवल एक बंदा था जो छुप रहा था और दुनिया के सामने अपनी भद्द पिटवा रहा था।
उसे दुनिया मे बैठने लायक मोदी ने छोङा नहीं और मोदी जी के सामने खङा होने की उसकी औकात नहीं ।
पहचान तो आप गए ही होंगे ।
ट्विटर पर भी यह तस्वीर शेयर कर ऐसा ही वर्जन लिखा जा रहा है।
जब मोदीजी ने UNO के कोनफरंस हॉल में प्रवेश किया तो वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनका खडे होकर @narendramodi अभिवादन किया। उनके बीच केवल एक बंदा था जो छुप रहा था। वह न तो बैठ सकता था और न ही खड़ा हो सकता था। उसकी हालत देखिए और बताईए कौन... pic.twitter.com/l3iY2SEm2M
— Chetan seervi (@Chetanseervi77) September 27, 2019
क्या है सच?
जैसे ही हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो सच सामने आ गया। रिवर्स सर्च रिजल्ट में हमें वायरल तस्वीर की तरह दिखने वाली एक तस्वीर दिखी। लेकिन वायरल तस्वीर में जिस जगह इमरान खान दिख रहे थे, वहां इस तस्वीर में कोई और शख्स था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इस तस्वीर को उस वक्त ट्वीट किया था।
The world applauds 1.3 bn people of India at the @wef in #Davos appreciating the remarkable transformation in improving the business climate. PM @narendramodi interacting with the top global CEOs at the International Business Council event. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/AfvfarnKGS
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 23, 2018
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर फेक है और उसपर किया जा रहा दावा भी झूठा है। वायरल तस्वीर में लाल घेरे के अंदर दिख रहे शख्स पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नहीं हैं। यह तस्वीर ग्लोबल कंपनियों के CEOs की प्रधानमंत्री मोदी के साथ दावोस में हुई मुलाकात की है।
