शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Man impaled by rod plays game on mobile phone
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (12:02 IST)

सीने के आर-पार निकल गई रॉड, फिर भी मोबाइल पर गेम खेलता रहा शख्स, VIDEO हुआ VIRAL

सीने के आर-पार निकल गई रॉड, फिर भी मोबाइल पर गेम खेलता रहा शख्स, VIDEO हुआ VIRAL - Man impaled by rod plays game on mobile phone
यदि कोई शख्स किसी हादसे में बुरी तरह से घायल हो जाए, तो आमतौर आप उसे मेडिकल हेल्प के लिए तड़पता ही पाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी शख्स के सीने में लोहे की रॉड घुस गई हो और एंबुलेंस आने तक वह मोबाइल पर गेम खेल रहा हो। जी हां, चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, चीन के लियोयांग में रहने वाले एक शख्स को गार्ड रेल ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में करीब 4 मीटर लंबा लोहे का रॉड उसके सीने के आर-पार निकल गई। शख्स के सीने से खून निकल रहा था। इसके बाद भी वह शख्स दर्द से कराहने के बजाय, ज्यों का त्यों अपनी जगह पर लेटा रहा और जब तक एंबुलेंस नहीं आई, तब तब वह अपने मोबाइल पर गेम खेलता रहा।

 

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कुछ यूजर्स इस शख्स की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उसे मोबाइल एडिक्ट बता रहे हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेस्क्यू टीम उस शख्स को एंबुलेंस से लेकर जा रही है। इस दौरान भी वह लगातार मोबाइल पर गेम खेल रहा है।

वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राहुल गांधी ने ढूंढी जीत की 'संजीवनी'